23
Dec-22
एकल जन सेवा संस्थान के द्वारा नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से भेरून्दा, नागौर की 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक्सपोर्ट स्टिचिंग सिलाई पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पुष्कर की कपड़ा फैक्टरियों से जुड़ाव किया एव महिलाओं को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से लॉन दिलवा कर 23 दिसम्बर 2022 को भेरून्दा गाँव मे नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक बेज्जू एन कुरप के कर कमलों से शुभारंभ किया गया है इस यूनिट के माध्यम से महिलाएं कार्य कर अपनी आजीविका संवर्धन कर पायेगी।