Media News

13
Jan-26

Bag Distribution

एकल जन सेवा संस्थान, अजमेर के द्वारा 17544 बच्चों के साथ माइंड स्पार्क प्रोग्राम का संचालन राजस्थान के 6 जिलों में किया जा रहा है इन बच्चों में से वर्ष 2022 में ऑनलाइन माइंड स्पार्क क्लास में अच्छी रैंक प्राप्त करने वाले 600 बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन के लिए बैग वितरण किये गए ताकि बच्चों का उत्साह बढे एव ग़रीब बच्चों को स्कूल के लिए बैग मिल सके।

Halchal Bal Vikas Sansthan,Ajmer
//